A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले आठ लाख के पार

Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले आठ लाख के पार

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 15,765 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,08,306 हो गई।

coronavirus cases in maharashtra crosses 8 lakh mark । Coronavirus in Maharashtra; महाराष्ट्र में को- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus in Maharashtra; महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले आठ लाख के पार
मुंबई. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 15,765 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,08,306 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 320 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 24,903 हो गई। फिलहाल राज्य में 1,98,523 उपचाराधीन मरीज हैं।
 
विभाग ने कहा कि मंगलवार को 10,978 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक 5,84,537 ठीक हो चुके हैं। राज्य की राजधानी मुम्बई में आज कोविड-19 के 1142 नये मरीज सामने आये और 35 मरीजों की जान चली गयी। इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,46,947 मामले सामने आये हैं और 7693 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं।
 
शहर में फिलहाल 20067 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं। पुणे में मंगलवार को कोविड-19 के 1738 नये मरीज सामने आये और 40 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ इस शहर इस महामारी के अबतक 1,02,849 मामले सामने आये हैं और 2,579 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। राज्य में 42,11,752 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।