A
Hindi News महाराष्ट्र coronavirus cases in Nagpur: नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 133 हुई

coronavirus cases in Nagpur: नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 133 हुई

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आज मंगलवार (28 अप्रैल 2020) को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 133 हो गई है।

coronavirus cases in Nagpur - India TV Hindi coronavirus cases in Nagpur 

नागपुर। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आज मंगलवार (28 अप्रैल 2020) को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 133 हो गई है। अभी तक नागपुर में कोरोना वायरस से 31 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। नागपुर में अभी तक कोरोना वायरस से 1 मरीज की मृत्यु हुई है। हालांकि, नागपुर के मेडिकल कॉलेज एवं इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 101 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर को रेड जोन में रखा गया है और शासन-प्रशासन सक्रिय बना हुआ है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र में 8590 कुल कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अबतक 369 लोगों की मौत हुई है, जबकि केवल 1282 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 28 अप्रैल सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक/डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज वृद्धि हुई है।