A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11,088 नए मामले दर्ज, मौत का कुल आंकड़ा 18,306 तक पहुंचा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11,088 नए मामले दर्ज, मौत का कुल आंकड़ा 18,306 तक पहुंचा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11,088 नए मामले दर्ज किए गए है, जिनके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,35,601 तक जा पहुंचे हैं। जिसमें 1,48,553 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 18,306 हो गई है।

Coronavirus cases in Maharashtra till 11 August- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in Maharashtra till 11 August

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 11,088 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई में हुई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18,306 हो गई है। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 10,014 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 3,68,435 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 48 हजार 553 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 917 नये मामले सामने आए जबकि 48 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 1,25,224 हो गई तो वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 6,893 हो गई। मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,887 है। 

अधिकारी ने बताया कि पुणे में 928 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 72,640 हो गई है। यहां 36 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1862 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 28,37,578 लोगों की जांच हुई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत एक बैठक में कहा कि राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि प्रदेश में कोविड-19 का दोबारा प्रकोप न फैल जाए। 

आधिकारिक बयान के अनुसार, ठाकरे ने यह भी कहा कि महामारी उन्मूलन के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में अस्पताल बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने कोरोना वायरस संक्रमण या संक्रमण हुई मौत का एक भी मामला नहीं छुपाया है और पूरी पारदर्शिता के साथ आंकड़े साझा किए हैं। 

मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर बात कर कोविड-19 से निपटने के उपायों की समीक्षा की। बयान के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से होने वाली मौतों का दर एक प्रतिशत से भी कम करने की जरुरत पर बल दिया। 

बयान के अनुसार, ठाकरे ने कहा, ‘‘राज्य में मृत्यु दर को कम किया जा रहा है और मुंबई के धारावी और वर्ली में हालात नियंत्रित करने लिए तारीफ हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। प्रयास जारी हैं कि राज्य में कोविड-19 दोबारा सर ना उठा सके।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद उन लोगों को अन्य संक्रमण हो गया, ऐसे लोगों के इलाज के लिए तंत्र तैयार किया जाना चाहिए। 

उन्होंने अलग-अलग तरह के वायरस कैसे और कहां से आते हैं, यह पता लगाने के लिए अनुसंधान पर भी जोर दिया। ठाकरे ने गैर-पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं लेने की बात भी दोहरायी ताकि उनके जीवन को खतरे में ना डाला जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में 3.5 लाख बिस्तर ऐसे हैं जिनमें वेंटिलेटर और अन्य उपकरण जुड़े हुए हैं। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और हर्षवर्धन ने भी भाग लिया। इसमें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी हिस्सा लिया।