A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 9615 नए मामले सामने आए, संक्रमण से और 278 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 9615 नए मामले सामने आए, संक्रमण से और 278 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9615 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले 357117 पर पहुंच गए है। राज्य में आज 278 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Coronavirus cases in Maharashtra till 24 July - India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus cases in Maharashtra till 24 July 

मुंबई: महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9615 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले 357117 पर पहुंच गए है। संक्रमण से आज 278 लोगों की की मौत हुई। राज्य में अब वायरस से मौत का कुल आंकड़ा 13132 जा पहुंचा है। महाराष्ट्र में उपचार के बाद आज 5714  लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद कुल डिस्चार्ज संख्या 199967 है। वहीं मुंबई में आज संक्रमण के 1057 नए केस सामने आए जबकि 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मुंबई में कुल कोरोना केस 106980 हो गए है। जबकि मृतकों का कुल आंकडा 5984 तक आ गया है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनका प्रशासन राज्य में कोविड-19 से शून्य मृत्यु दर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जहां संक्रमण और मौत के मामले देश में सर्वाधिक हैं। चिकित्सकों की बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से कहा कि लोगों में वायरस की जांच को लेकर शिथिलता नही बरती जाये। ठाकरे ने कहा, ‘‘मृत्यु दर कम करके शून्य तक लाने पर हमारा ध्यान केंद्रित होना चाहिए।’’ उन्होंने पूरे राज्य में उपचार में एकरूपता लाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मुंबई में कार्य बल की प्रशंसा की। 

धारावी में कोविड-19 के छह और मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 2,519 पहुंची 

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह और मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,519 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार तीसरे दिन धारावी में संक्रमण के नये मामलों की संख्या केवल एक अंक में रही है। 22 जुलाई को पांच व्यक्तियों को संक्रमित पाया गया था, जबकि 23 जुलाई को छह मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब कोविड-19 के 128 मरीजों का इलाज चल रहा है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,142 हो गई है।