A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक

कोरोना को लेकर पूरे हालात की समीक्षा करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे आज एक मीटिंग करेंगे। वे महाराष्ट्र के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करनेवाले हैं। 

महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे मीटिंग- India TV Hindi Image Source : FILE महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे मीटिंग

मुंबई: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हरकत में आ गए हैं। कोरोना को लेकर पूरे हालात की समीक्षा करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे आज एक मीटिंग करेंगे। वे महाराष्ट्र के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करनेवाले हैं। 

छह राज्यों में कोविड-19 के मामलों में रोज हो रही है वृद्धि 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के मामले रोज बढ़ रहे हैं और इन राज्यों से कोविड-19 के 80.63 प्रतिशत नए मामले आ रहे हैं। देश में इस वैश्विक महामारी से संक्रमित कुल लोगों में से 74. 32 प्रतिशत मरीज तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है। देश में अभी 3. 95 लाख मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में 53,476 नए मामले सामने आए है जो इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और वहां एक दिन में 31,855 नए मामले आए। इसके बाद पंजाब में 2,613 जबकि केरल में 2,456 नए मामले आए।

 दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत दस राज्यों में रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में अभी 3,95,192 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। बीते 24 घंटों में 26,735 नए मामले बढ़े हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में अभी संक्रमित कुल लोगों के 74. 32 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है। अकेले महाराष्ट्र में ही 62.91 प्रतिशत मामले हैं।’’ मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश में 5.31 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। उसने बताया कि कुल टीकों की 60 प्रतिशत खुराक आठ राज्यों केरल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में दी गई। भारत में अब तक 1,12,31,650 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जिनमें से 26,490 लोग बीते 24 घंटों में स्वस्थ हुए। साथ ही बीते 24 घंटे में 251 लोगों की मौत हुई है। रोज होने वाली मौतों में 78.49 फीसदी मौत छह राज्यों में हुई। 

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 95 लोगों की मौत हुई। पंजाब में 39 और छत्तीसगढ़ में 29 लोगों की मौत हुई। 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। ये राज्य जम्मू कश्मीर, गोवा, उत्तराखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादर और नागर हवेली, लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड है। 

इनपुट-भाषा