A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 24 घंटे में मिले कोरोना के 3827 नए मरीज, 142 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: 24 घंटे में मिले कोरोना के 3827 नए मरीज, 142 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3827 नए मरीज सामने आए और 142 मरीजों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3827 नए मरीज सामने आए और 142 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई है। इन मामलों में से 62,373 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 5893 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय 55,651 एक्टिव केस हैं।

मुंबई में 114 लोगों मौत

बात अगर मुंबई शहर की करें तो आज हुई 142 मौतों में से 114 मौतें यहीं पर हुई हैं। शहर में शुक्रवार को कोरोना के 1269 मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 64 हजार 68 हो गए। मुंबई में 3 हजार 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28,442 एक्टिव केस हैं।

धारावी में 17 नए मामले सामने आए

मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इलाके में संक्रमितों की संख्या 2,151 हो गई। बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, कोविड-19 के कारण इलाके में एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई। धारावी में 2,151 मामलों में से 1,055 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।