A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus in Maharashtra: आज मिले 11,921 नए मरीज, अबतक 35 हजार 751 की मौत

Coronavirus in Maharashtra: आज मिले 11,921 नए मरीज, अबतक 35 हजार 751 की मौत

विभाग ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 10,49,947 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 2,65,033 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Coronavirus in Maharashtra today 28 september । Coronavirus in Maharashtra: मिले 11,921 नए मरीज, अबत- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Coronavirus in Maharashtra: मिले 11,921 नए मरीज, अबतक 35 हजार 751 की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,921 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13,51,153 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से राज्य में 180 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,751 पर पहुंच गई। विभाग ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 10,49,947 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 2,65,033 मरीजों का इलाज चल रहा है।

धारावी में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए
मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्र धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही इस क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 3,152 मामले सामने आ चुके हैं। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले तीन दिनों से धारावी में कोविड-19 के 10 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 2,682 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 188 रोगी उपचाराधीन हैं। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं।

सांगली में कोविड-19 के एक मरीज ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के सांगली जिले में कोविड-19 के 56 वर्षीय एक मरीज ने कथित तौर पर अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। महात्मा गांधी चौक पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात यहां से 240 किलोमीटर दूर मिराज स्थित एक कोविड केन्द्र की है। उन्होंने कहा, ‘‘ मरीज ने अपने बेटे को फोन कर परिवार का ध्यान रखने को कहा और फिर चाकू से अपना गला काट लिया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना कोविड केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है।’’ उन्होंने बताया कि मौके से कोई पत्र (सुसाइड नोट) बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।