A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: अबतक सामने आए 52,667 मरीज; कुल 15,786 डिस्चार्ज

महाराष्ट्र: अबतक सामने आए 52,667 मरीज; कुल 15,786 डिस्चार्ज

सोमवार को राज्य से कोरोना के 2436 नए मरीज सामने आए, 1186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 60 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi महाराष्ट्र: अबतक सामने आए 52,667 मरीज; कुल 15,786 डिस्चार्ज

महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को राज्य से कोरोना के 2436 नए मरीज सामने आए, 1186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 60 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद से राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 52667 हो गए हैं, जिनमें से 15,786 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं और 1695 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 38 लोगों की मौत मुंबई शहर में हुई। पुणे शहर में 11 लोगों की मौत हुई।

मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत 

मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय एक कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई, जिससे इस महानगर में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की मौत के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है।

कांस्टेबल को यहां के नायर अस्पताल में 23 मई को भर्ती कराया गया था। 24 मई को कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी और और उसी दिन मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वह शहर की यातायात पुलिस की प्रशिक्षण शाखा में तैनात थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मधुकर पांडेय ने कहा, “कांस्टेबल बीते करीब एक महीने से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे क्योंकि उनकी उम्र 55 साल से ज्यादा थी।”

मुंबई पुलिस ने पिछले महीने 55 साल से ज्यादा की उम्र के अपने उन पुलिसकर्मियों को ऐहतियातन छुट्टी पर जाने को कहा था जिन्हें पूर्व में कोई बीमारी है। वह वर्ली पुलिस शिविर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। अब तक 194 अधिकारियों समेत 1809 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य में इलाजरत पुलिसकर्मियों की संख्या 1,113 है जबकि 678 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। 

With inputs from Bhasha