A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबईवासियों के लिए अच्छी खबर, लग्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी की फिर से हुई शुरूआत; Video

मुंबईवासियों के लिए अच्छी खबर, लग्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी की फिर से हुई शुरूआत; Video

कोविड काल के दौरान बंद होने वाली लग्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी एक बार फिर से शुरू हो गई है। आज इसका भव्य उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि यह ट्रेन भारत की लग्जरी ट्रेनों की सूची में शामिल है जो यात्रा के लिए काफी मशहूर है।

डेक्कन ओडिसी ट्रेन की फिर से हुई शुरूआत- India TV Hindi Image Source : DECCAN ODYSSEY डेक्कन ओडिसी ट्रेन की फिर से हुई शुरूआत

महाराष्ट्र और देश की शान बढ़ाने वाली डेक्कन ओडिसी ट्रेन को बार फिर से शुरू किया गया है। दरअसल 2020 में कोरोना काल के दौरान जब हर  तरफ लॉकडाउन लगाया गया था तब इस ट्रेन को भी बंद कर दिया गया था। आपको बता दें कि यह ट्रेन विशेष रूप से यात्रा करने के लिए मशहूर है। इस ट्रेन में आपको 16वीं शताब्दी के राजाओं के रहने के शाही अंदाज का अनुभव करने को मिलेगा। 21 सितंबर को जब इसका फिर से उद्घाटन किया गया तब मौके पर विधानसभा के स्पीकर राहुल नारवेकर और मंत्री गिरीश महाजन मौजूद रहें।

 

राहुल नारवेकर ने इंडिया टीवी से की खास बातचीत

डेक्कन ओडिसी ट्रेन को जब फिर से शुरू किया गया तब विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नारवेकर भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे। इंडिया टीवी से हुई उनकी खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही अच्छा समय है जब हमारी ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है जिसे कोविड काल के दौरान बंद कर दिया गया था। मैं सभी से यह कहना चाहता हूं कि हर किसी को इस ट्रेन का सफर एक बार जरूर करना चाहिए।'

ट्रेन की क्या है खासियत?

लग्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी की जब फिर से शुरूआत की गई तब इस ट्रेन के जनरल मैनेजर सिमरपाल सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि, 'इस ट्रेन में हर तरह की सुविधा मौजूद है जिसका अनुभव लेने के बाद आप इसे जीवन भर याद रखेंगे। इस ट्रेन में लग्जरी बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन में कई रेस्ट्रो और बार हैं जिसे अलग-अलग थीम पर बनाया गया है।'

गणेश विसर्जन पर क्या बोले गिरीश महाजन?

आपको बता दें कि मुंबई में जिस दिन गणेश विसर्जन होने वाला है, उसी दिन ईद का भी जुलूस निकलने वाला था। मगर अब मुस्लिम समाज ने इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया है। इस विषय पर बात करते हुए मंत्री गिरीश महाजन ने बताया, यह बहुत अच्छी बात है कि दोनों धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और एक-दूसरे के त्योहार का आदर करते हैं। यह महाराष्ट्र के लिए बहुत अच्छी बात है और एकता का मिसाल है।

ये भी पढ़ें-

तिहरे हत्याकांड से दहला शिरडी! ससुराल पहुंचे दामाद ने मचाया कत्लेआम, पत्नी, साले और बुजुर्ग दादी सास की हत्या

नई संसद में साथ मुस्कुराते दिखे प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार, सामने आई फोटो; महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल