A
Hindi News महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद फडणवीस ने बताया पुणे का असली दादा कौन, उद्धव पर तंज कसा, कहा- 'मनसे सबसे बड़ा लूजर'

महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद फडणवीस ने बताया पुणे का असली दादा कौन, उद्धव पर तंज कसा, कहा- 'मनसे सबसे बड़ा लूजर'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। वहीं, मुंबई के नए मेयर को लेकर उन्होंने कहा कि वह एकनाथ शिंदे और महायुति के नेताओं के साथ मिलकर इस बारे में फैसला करेंगे।

Devendra Fadnvis- India TV Hindi Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन को शानदार जीत मिली है। सबसे अहम जीत बीएमसी की रही है, जहां अब महायुति का गठबंधन बनना तय है। इस जीत पर बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता का आभार जताया। पुणे और पिंपरी चिंचवड की जीत पर फडणवीस ने खुशी जताई। जब उनसे पूछा गया कि जनता ने अजित पवार को क्यों नकारा तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं कहेंगे। इसके बजाय वह कहना चाहेंगे कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व को स्वीकार किया। 

अजित पवार शनिवार को कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में जब फडणवीस से पूछा गया कि पुणे का दादा कौन है तो उन्होंने कहा, "देखिए अजित दादा से मेरी पहले से बात हुई थी, उनकी सुनियोजित बैठक थी और पुणे का दादा पुणे की जनता है।" शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और संजय राउत पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि गिरा तो क्या हुआ टांग तो ऊपर थी।

कौन तय करेगा मुंबई का मेयर?

उद्धव ठाकरे का कहना था देवा (भगवान) ने चाहा तो मुंबई का मेयर उनका होगा। इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "देवा का मतलब मेरा या फिर भगवान का, क्योंकि मुझे देवा बोला जाता है। या उपर वाले का। ऊपर वाले देव ने ही चाहा है कि महापौर महायुती का बने। मेयर कौन बनेगा, कब बनेगा, कहां बनेगा, कितने साल के लिए बनेगा, यह मैं और एकनाथ शिंदे जी तथा हमारी पार्टी के नेता मिलकर निर्धारित करेंगे इसमें कहीं भी कोई विवाद नहीं।"

महाराष्ट्र में केवल विकास का एजेंडा चलेगा

कांग्रेस और विपक्षी दलों पर बात करते महाराष्ट्र सीएम ने कहा, "आपको बिल्कुल साफ शब्दों में कहता हूं। महाराष्ट्र की जनता ने साफ कर दिया था कि इस बार जो मोदी जी के साथ, जनता उसके साथ और इसलिए बीजेपी नंबर वन पार्टी बनी। हमारे साथ जिनका गठबंधन हुआ उन्हें भी फायदा हुआ। कांग्रेस की करारी हार हुई है और जनता ने बता दिया कि यहां केवल विकास का एजेंडा चलेगा। 

मनसे सबसे बड़ा लूजर

फडणवीस ने ठाकरे बंधुओं के साथ आने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, "राजनीति की दृष्टि से मैं पहले से देख रहा था कि इस इलेक्शन का सबसे बड़ा लूजर चुनाव के नतीजे के अनुसार मनसे होगी। मनसे को इस गठबंधन से कोई फायदा नहीं हुआ केवल उद्धव को फायदा हुआ नजर आ रहा है।" जब उनसे पूछा गया कि शिंदे ने सभी नगरसेवकों को होटल में बुलाया है तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई नहीं जा रहा। चिंता मत करिए आप लोग। हमने भी अपने लोगों को यहां पर मिलने के लिए बुलाया था सब मिलजुल कर काम कर रही हैं और फैसला भी मिलजुल कर ही होंगे।

यह भी पढ़ें-

किसान को जूते से मारने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने के बाद कृषि मंत्री ने लिया सख्त एक्शन

महाराष्ट्र में उथल पुथल: उद्धव ठाकरे ने किससे मांगी माफी, शिंदे के पार्षद क्यों पहुंचे पांच सितारा होटल? जानें