A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई की भायखला जेल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया

मुंबई की भायखला जेल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया

कोरोना वायरस मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाद अब भायखला जेल तक पहुंच गया है। भायखला जेल का डॉक्टर ही यहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Doctor of Mumbai's Byculla jail found corona positive- India TV Hindi Image Source : AP Doctor of Mumbai's Byculla jail found corona positive

मुंबई: कोरोना वायरस मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाद अब भायखला जेल तक पहुंच गया है। भायखला जेल का डॉक्टर ही यहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज ही मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल के 77 बंदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें चेम्बूर के माहुल स्थित एक खाली भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी बंदियों को इसी भवन में पृथक-वास में रखा जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये 77 बंदी एक रसोइया के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। रसोइया के संक्रमित होने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जेल के 26 कर्मचारी/अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘77 बंदियों को चेम्बूर के माहुल में एक खाली भवन में रखा जाएगा। पृथक-वास के दौरान वहां पुलिस सुरक्षा रहेगी। 26 कर्मचारियों/अधिकारियों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर रखा गया है।’’