A
Hindi News महाराष्ट्र शाहरुख खान अगर BJP में शामिल हो जाएं, तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे: भुजबल

शाहरुख खान अगर BJP में शामिल हो जाएं, तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे: भुजबल

भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, एक केंद्रीय एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो शाहरुख खान के पीछे पड़ी है।

If SRK joins congress then drugs will become sugar says Chhagan Bhujbal शाहरुख खान अगर BJP में शामिल- India TV Hindi Image Source : PTI शाहरुख खान अगर BJP में शामिल हो जाएं, तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे: भुजबल

बीड. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मामले में अब जमकर सियासत भी हो रही है। कुछ नेता उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं तो कुछ जमकर उनका विरोध कर रहे हैं।  अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने इस मसले को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है।

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में शनिवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान भगवा पार्टी में शामिल हो जाएं तो ''मादक पदार्थ शक्कर'' बन जाएंगे।

गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं।

भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, एक केंद्रीय एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो शाहरुख खान के पीछे पड़ी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ''अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे।''

यहां समता परिषद-राकांपा के एक कार्यक्रम में भुजबल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी कोटे पर एक अध्यादेश पारित कराया था, लेकिन भाजपा के एक पदाधिकारी ने इसे अदालत में चुनौती दे दी। उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के खिलाफ है।