A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,126 नये मामले सामने आए, 195 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,126 नये मामले सामने आए, 195 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 195 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 6,126 नये मामले आए है। दिन में 7,436 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 63,27,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Maha logs 6,126 new COVID-19 cases, 195 deaths; 7,436 recover- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 195 लोगों की मौत हुई।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 195 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 6,126 नये मामले आए है। दिन में 7,436 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 63,27,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 1,33,410 लोगों की मौत हुई है जबकि 61,17,560 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल कुल 72,810 मरीज उपचाराधीन हैं। 4,47,681 लोग गृह पृथकवास में जबकि 2,928 अन्य संस्थागत पृथकवास में हैं। महाराष्ट्र में स्वस्थ दर 96.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 4,87,44,201 नमूनों की जांच की गई है। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से पुणे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 2,277 नये मामले आए हैं। वहीं कोल्हापुर में 1,512 मामले आए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस से पीड़ित 363 नए मरीज मिले जबकि नौ और संक्रमितों की मौत हो गई। 

नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि महानगर में कुल मामले 7,36,022 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 15,920 पहुंच गया है। आर्थिक राजधानी में मंगलवार की तुलना में नए मामलों व मौतों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 288 नए मामले आए थे और तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा था। 

अधिकारी ने बताया कि शहर में लगातार 20 दिन से कोविड के दैनिक मामलों की संख्या 500 से कम है जबकि इस दौरान होने वाली मौतों की संख्या तीन से 14 के बीच रही है। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34,114 नमूनों की जांच की गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया आज 438 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,13,161 पहुंच गई। 

ये भी पढ़ें