A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए, 216 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए, 216 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सामने आए डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामलों में गढ़चिरौली और अमरावती में छह-छह, नागपुर में पांच, अहमदनगर में चार, यवतमाल में तीन, नासिक में दो और भंडारा जिले में एक मामला पाया गया। 

Maha reports 5,031 new COVID-19 cases, 216 deaths, 4,380 recoveries- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से 216 मरीजों की मौत हो गई और 5,031 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 से 216 मरीजों की मौत हो गई और 5,031 नए मामले सामने आए हैं। मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई। राज्य में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,380 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई। महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक दिन पहले मुंबई में 128 नमूनों में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग और बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए 188 नमूनों में से 128 में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई। इसके अलावा अन्य नमूनों में से दो में अल्फा स्वरूप पाया गया जबकि 24 नमूनों में कप्पा स्वरूप की पुष्टि हुई। 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सामने आए डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामलों में गढ़चिरौली और अमरावती में छह-छह, नागपुर में पांच, अहमदनगर में चार, यवतमाल में तीन, नासिक में दो और भंडारा जिले में एक मामला पाया गया। 

ये भी पढ़ें