A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3581 नए केस मिले, 57 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3581 नए केस मिले, 57 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,581 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,65,556 हो गयी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3581 नए केस मिले, 57 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI/AP महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3581 नए केस मिले, 57 और मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,581 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,65,556 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 57 मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 50,027 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

विभाग के मुताबिक शनिवार को 2,401 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 18,61,400 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 52,960 मरीज उपचाररत हैं। 

मुम्बई में शनिवार को 596 नये मरीज सामने आये और यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,98,235 हो गये। शनिवार को आठ और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक शहर में कोविड-19 से 11,181 लोगों की जान जा चुकी है।

बहुत बड़ी खुशखबरी!

बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को 16 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया है। यह जानकारी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। सरकार ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा और सरकार 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है।

सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों की दी जाएगी। सरकार ने बताया कि करीब 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले टीका लगाना सरकार की प्राथमिकता है।

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद लगभग 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें 50 साल की उम्र से अधिक के लोग और स्वास्थ्य संबंधी समस्या वाले 50 साल से कम उम्र के लोग शामिल होंगे।

सरकार ने बताया कि एक डिजिटल टीका आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली टीके के भंडार, भंडारण तापमान, लाभार्थियों के संबंध में जानकारी देगी। सरकार ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म स्वत: सत्र आवंटित करने, सत्यापन और टीकाकरण के बाद व्यक्तियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने में मदद करेगा।