A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3154 नए केस, 45 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3154 नए केस, 45 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3145 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3154 नए केस, 45 मरीजों की मौत - India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3154 नए केस, 45 मरीजों की मौत 

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3145 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 19,84,768 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 50,336 पहुंच गया है। 

उन्होंने बताया कि दिन में 3500 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले कुल मरीजों की संख्या 18,81,088 हो गई है। इसी के साथ संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 52,152 हो गई है। 

राजधानी मुंबई में 575 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद शहर में कुल मामले 3,01,655 हो गए हैं। आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मुंबई में मृतक संख्या 11,229 पहुंच गई है।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,590 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,27,683 हो गए, जिसमें से 1,01,62,738 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 191 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,918 हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,62,738 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.53 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44  प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम ही है। अभी 2,13,027 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.02 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 14 जनवरी तक कुल 18,49,62,401 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,30,096 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।