A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2630 नए केस, 42 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2630 नए केस, 42 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 20,23,814 हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2630 नए केस, 42 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2630 नए केस, 42 मरीजों की मौत

मुम्बई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 20,23,814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनभर में 42 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 51,042 हो गई है। 

अधिकारी ने कहा कि 1,535 और लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 19,27,335 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 44,199 है।

सबसे ज्यादा कहां मिले केस?

केरल में देश का पहला कोविड-19 मामला सामने आने के एक साल बाद शनिवार को इस महामारी के 6,282 नए मरीज सामने आए, जबकि 7,032 और लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए एवं फिलहाल 71,469 मरीज उपचाररत हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,23,912 हो गयी जबकि अबतक 8,48,476 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल इसी दिन राज्य से देश का पहला कोविड-19 मामला सामने आया था।’’ उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो (हम पाते हैं कि) राज्य ने इस वायरस का डटकर मुकाबला किया। इस वायरस ने दुनियाभर में दूरगामी असर डाला है।’’ 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी मास्क लगाना, हाथ धोना और एक दूसरे के बीच दूरी बनाना नहीं भूले। पिछले 24 घंटे में, 59,759 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 10.51 प्रतिशत है। अब तक, 95,76,795 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3722 हो गई।

पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया। शनिवार को जितने संक्रमित पाये गये उनमें 51 स्वास्थ्यकर्मी, 81 बाहर से लौटे लोग हैं तथा 5,725 लेाग ऐसे हैं तो संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। फिलहाल 2,17,434 लोग निगरानी में हैं जबकि 11,508 अस्पताल में भर्ती हैं।