A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के 5508 नए केस मिले, 151 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 5508 नए केस मिले, 151 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5508 नए मामले सामने आए और 151 मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के 5508 नए केस मिले, 151 लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 5508 नए केस मिले, 151 लोगों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5508 नए मामले सामने आए और 151 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 63,53,327 और 1,33,996 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

बयान में बताया गया कि दिन में 4,895 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,44,388 हो गई। राज्य में 71,510 मरीजों का उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 96.71 फीसदी और मृत्यु दर 2.1 फीसदी है। 

मुंबई में रविवार को संक्रमण के 305 मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,37,497 और मृतकों की संख्या बढ़कर 15,951 हो गई। 

मुंबई संभाग में संक्रमण के 802 मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई। वहीं नासिक संभाग में 867, पुणे संभाग में 2,194, कोल्हापुर संभाग में 1,267, औरंगाबाद संभाग में 37, लातूर संभाग में 299, अकोला संभाग में 22 और नागपुर संभाग में 20 मामले सामने आए।

राज्य में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 45 केस मिले, एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र में ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा प्लस स्वरूप के कुल 45 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। विभाग ने कहा कि डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में ऐसे 13 जबकि तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी में 11 मरीज सामने आए हैं। 

विभाग ने एक बयान में कहा, “जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 80 प्रतिशत नमूनों में (कोरोना वायरस के) डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई। 45 मरीजों में से जलगांव से 13, रत्नागिरी से 11, मुंबई से छह, ठाणे से पांच, पुणे से तीन और पालघर, सिंधुदुर्ग, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद, कोल्हापुर और बीड से एक-एक हैं।” 

बयान में कहा गया कि इन 45 नमूनों में से 35 मरीजों के बारे में विभाग ने सूचना प्राप्त की है। एक मरीज की मौत हो गई जबकि बाकी मरीजों में हल्के और मध्यम लक्षण सामने आए हैं। हालांकि, बयान में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों की सटीक संख्या और समय के बारे में नहीं बताया गया।