A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra में मिले कोरोना के 5493 नए मरीज, कुल मामले 1 लाख 64 हजार के पार

Maharashtra में मिले कोरोना के 5493 नए मरीज, कुल मामले 1 लाख 64 हजार के पार

राज्य में रविवार को कोरोना के 5493 नए मरीज सामने आए, जबकि 156 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया।

 अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है। राज्य में अब भी 70,607 मरीज इलाजरत हैं। अब तक 9,23,502 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है।