A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra में फटा कोरोना बम! मिले 4878 नए मरीज

Maharashtra में फटा कोरोना बम! मिले 4878 नए मरीज

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4878 नए मरीज सामने आए और 245 मरीजों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra में फटा कोरोना बम! मिले 4878 नए मरीज

मुंबई. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4878 नए मरीज सामने आए और 245 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हजार 761 हो गई है। इन मामलों में से 75,979 एक्टिव केस हैं जबकि 90,911 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के छह नए मामले

मुंबई के धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित छह नए रोगियों का पता चला है, जिससे इलाके में संक्रमण के कुल मामले 2,268 हो गए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले दस दिनों में, अत्यधिक जनसंख्या घनत्व वाले इस क्षेत्र में तीसरी बार कोरोना वायरस के 10 से कम नए मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में अब कोविड-19 के 586 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,586 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। धारावी में 23 जून को पांच नए मामले सामने आए थे, जबकि 26 जून को आठ मामले सामने आए थे।