A
Hindi News महाराष्ट्र अमरावती जिले में झंडा उतारने और नया फहराने पर दो गुटों में विवाद से तनाव, धारा 144 लगाई

अमरावती जिले में झंडा उतारने और नया फहराने पर दो गुटों में विवाद से तनाव, धारा 144 लगाई

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में झंडा उतारने और नया झंडा फहराने को लेकर 2 गुटो में हुआ विवाद हो गया। इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई।

Violence in Amravati- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Violence in Amravati

महाराष्ट्र। अमरावती जिले में झंडा उतारने और नया झंडा फहराने को लेकर 2 गुटो में हुआ विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक, बीती रात अचलपुर में झंडे को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद जबर्दस्त मारपीट हुई। विवाद और मारपीट के कारण तनाव काफी बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 लगा दी। वहीं इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं औऱ 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अब स्थिति शांतिपूर्ण है। 

धारा 144 लगाई, अफवाह न फैलाने की अपील

झंडा उतारने और नया झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद के बीच पुलिस द्वारा अचलपुर तथा परतवाड़ा में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें या न फैलाएं। अमरावती के अमरावती डीसीपी शशिकांत  सातव के अनुसार घटना के बाद अब अमरावती में स्थिति नियंत्रण में है।

डीसीपी के अनुसार दोनों गुटों के बीच हुए विवाद में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि विवाद के दौरान कोई तोड़फोड़ या आगजनी की घटना नहीं हुई है। ​पुलिस ने एहतियातन धारा 144 लगाई है।