A
Hindi News महाराष्ट्र 'बाला साहब देखिए आपके पुत्र हिंदू होकर मंदिर से लाउडस्पीकर हटवा रहे हैं।'

'बाला साहब देखिए आपके पुत्र हिंदू होकर मंदिर से लाउडस्पीकर हटवा रहे हैं।'

बैनर पर बाला साहब के पोस्टर के साथ लिखा गया है- 'देखिए आपके पुत्र हिंदू होकर भी मंदिर से लाउडस्पीकर हटवा रहे हैं।'

मनसे का पोस्टर वार- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मनसे का पोस्टर वार

Highlights

  • मनसे ने शिवसेना पर साधा निशाना
  • दादर सेना भवन के पास लगाया बैनर

मुंबई: ममहाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने दादर सेना भवन के पास बैनर लगाकर शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। बैनर पर बाला साहब के पोस्टर के साथ लिखा गया है- 'देखिए आपके पुत्र हिंदू होकर भी मंदिर से लाउडस्पीकर हटवा रहे हैं।'

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के घाटकोपर दफ्तर के सामने बिना इजाजत के लाउडस्पीकर पर हनुमान चालिसा बजाया गया। इस पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को हिरासत में लिया और पांच हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जिसके बाद आरोपी भानुशाली ने कहा, 'मैं क्या, कोई भी परमिशन नहीं लेता। इसलिए कार्रवाई सबपर होनी चाहिए। पुलिस अपना काम नहीं करती है। राज ठाक ठाकरे साहब ने पुलिस को कुछ नही कहा, जहां कहीं भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होता है वहां पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए।'

दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था। साथ ही राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं बटाए गए तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। राज ठाकरे के इस बयान के बाद से ही यह मामला लगाता बढ़ता जा रहा है।