A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra News: पार्टी के बाद अब परिवार में दरार, उद्धव ठाकरे के भतीजे एकनाथ शिंदे के साथ

Maharashtra News: पार्टी के बाद अब परिवार में दरार, उद्धव ठाकरे के भतीजे एकनाथ शिंदे के साथ

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना में तो सेंध लगाई ही थी, अब वह उनके परिवार में भी सेंधमारी कर रहे हैं। खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे के शरण में चले गए हैं।

Nihar Thackeray with CM Eknath Shinde- India TV Hindi Image Source : PTI Nihar Thackeray with CM Eknath Shinde

Highlights

  • पार्टी के बाद अब परिवार में दरार
  • उद्धव ठाकरे के भतीजे एकनाथ शिंदे के साथ
  • बीजेपी नेता के दामाद भी हैं निहार ठाकरे

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना में तो सेंध लगाई ही थी, अब वह उनके परिवार में भी सेंधमारी कर रहे हैं। खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे के शरण में चले गए हैं। निहार ठाकरे दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं, जिनकी मृत्यु 1996 में एक दुर्घटना में हो गई थी। निहार ठाकरे का एक परिचय यह भी है कि वह बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल के दामाद भी हैं। उन्होंने पाटिल की बेटी अंकिता से शादी की है। माना जा रहा है कि निहार ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि बाला साहब की मृत्यु के बाद उद्धव ठाकरे उनको वो महत्व नहीं दे रहे थे, जो उन्हें पहले मिलता था। ट्विटर पर निहार ठाकरे और एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें निहार ठाकरे एकनाथ शिंदे को बुके देते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि असली शिवसेना और नकली शिवसेना के बीच ठाकरे परिवार में सेंधमारी कर  एकनाथ शिंदे ने बड़ी बाजी खेली है।

अब तक नहीं हुआ शिंदे सरकार कैबिनेट का विस्तार

महाराष्ट्र के राजनीतिक तूफान के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार को आज एक महीना हो गया। 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद से कहा गया कि जल्द ही सरकार का मंत्रिमंडल भी शपथ ले लेगा। लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद भी महाराष्ट्र सरकार को सिर्फ दो लोग ही चला रहे हैं। वहीं इससे पहले 27 जुलाई बुधवार को जब सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली दौरे पर आए थे तब यह चर्चा चल पड़ी थीं कि अब जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। लेकिन अभी भी कैबिनेट विस्तार के अभी कोई संकेत नहीं हैं। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह शिंदे का दिल्ली का 5वां दौरा था।

शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि शिवसेना के विधायक विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की तुलना में जिला संरक्षक मंत्री बनने में अधिक रुचि रखते हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विभागों के आवंटन को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, ''लंबे समय के बाद महाराष्ट्र को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है,जो लोगों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है।''