A
Hindi News महाराष्ट्र गढ़चिरौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद

गढ़चिरौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद

नक्सल प्रभावित इस इलाके में अक्सर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जाती है। ऐसे में पुलिस को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने को लेकर नक्सलियों द्वारा जमीन में विस्फोटक गाड़कर रखे गए थे।

Maharashtra News Gadchiroli police recovered huge quantity naxal ammunition- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गढ़चिरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां गढ़चिरौली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। जिले के धनोरा तहसील के जंगल में जमीन के अंदर विस्फोटक सामग्री गाड़कर रखी गई थी। पुलिस द्वारा इसे बरामद कर जब्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इन विस्फोटकों को जमीन में गाड़कर रखने का मुख्य मकसद पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाना था। दरअसल यह इलाका नक्सल प्रभावित है। 

नक्सल प्रभावित इस इलाके में अक्सर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जाती है। ऐसे में पुलिस को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने को लेकर नक्सलियों द्वारा जमीन में विस्फोटक गाड़कर रखे गए थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर समय रहते बीडीडीएस स्क्वॉड की मदद से विस्फोटकों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही नक्सल से संबंधित कुछ साहित्य भी बरामद किए गए हैं। 

पुलिस ने जब्त किया ये सामान

इस घटना में पुलिस ने 2  जीवित ग्रेनेड, 2 ग्रेनेड फायर कफ, 18 ग्रेनेड वायर बंडल,  5 ब्लास्टिंग स्टिल डिब्बे, एक पैलेस्टिक स्टिल डिब्बा टूल किट के साथ,  4 वायर कटर, 7 ग्रेनेड माउंटिंग प्लेट,  1 आरी, 20 नक्सल पुस्तक, 7 Two पिन सॉकेट, 2 प्लास्टिक की थैलियां, 7 Two पिन सॉकेट बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी। इसी कारण विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा किया गया था। लेकिन समय रहते पेट्रोलिंग टीम द्वारा इन विस्फोटकों को बरामद कर जब्त कर लिया गया। 

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि बीते दिनों गढ़चिरौली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में नेलगुंडा गांव से एक महिला समेत चार कट्टर माओवादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेलगुंडा में छापेमारी की गई। इसके बाद सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस को देख माओवादी नेता जंगल की तरफ भागने लगे। जिसका पीछा करने के बाद पुलिस ने चारों को धर दबोचा था।