A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 24 घंटे में 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 1700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 1700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 183 पुलिस अधिकारी है जबकि 1575 पुलिसकर्मी हैं।

Maharashtra Police, Coronavirus - India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra Police Coronavirus Cases । File Photo

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी महाराष्ट्र पुलिस तेजी से इस महामारी की चपेट में आ रही है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 183 पुलिस अधिकारी है जबकि 1575 पुलिसकर्मी हैं। वहीं अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, इनमें 17 पुलिसकर्मी और एक अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, कोरना से अब तक 673 पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के बड़े पैमाने पर संक्रमित होने से महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। 

बता दें कि, देश के महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 47190 मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हुई है यहां अभी तक 1577 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और 13404 संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2608 नये मामले सामने आए हैं जबकि 60 लोगों की मौत हुई है और 821 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1566 नए मामले सामने आये हैं और 40 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या अब बढ़कर 28,634 तक पहुंच गयी है।