A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सामने आए Covid-19 के 8,151 नए मामले, 213 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए Covid-19 के 8,151 नए मामले, 213 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,151 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर मंगलवार को 16,09,516 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 213 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 42,453 हो गयी है।

Maharashtra records 8,151 new coronavirus cases, 213 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra records 8,151 new coronavirus cases, 213 deaths

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,151 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर मंगलवार को 16,09,516 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 213 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 42,453 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 65,456 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 12.45 प्रतिशत है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 7,429 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 13,92,308 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 1,74,265 मरीजों का इलाज चल रहा है। पूरे दिन में मुंबई शहर में 1,091 नए मामले आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि शहर में अभी तक 2,44,260 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9,864 लोगों की मौत हुई है। पुणे शहर में 334 नए मामलों के साथ कोविड-19 के कुल मामले 1,68,736 हो गए हैं। 22 लोगों की मौत के साथ ही शहर में अभी तक संक्रमण से कुल 3,873 लोगों की मौत हुई है।