A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी, 26,538 लोग हुए संक्रमित, सिर्फ मुंबई में 15 हजार नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी, 26,538 लोग हुए संक्रमित, सिर्फ मुंबई में 15 हजार नए केस

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 26,538 नए मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की बीमारी से मौत हो गई। नए मामले पिछले दिन की तुलना में 43.71 प्रतिशत बढ़ गए। नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 67,57,032 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,581 हो गई है।

<p>महाराष्ट्र में...- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी, 26,538 लोग हुए संक्रमित, सिर्फ मुंबई में 15 हजार नए केस

Highlights

  • महाराष्ट्र में कोरोना का महाविस्फोट, ओमिक्रॉन के भी 144 नए मामले सामने आए
  • महाराष्ट्र में कोरोना से 8 मरीजों की मौत हो गई

मुंबई: देश की आर्थिक नगरी मुंबई में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण के 15,166 नए मामले आए, जो एक दिन में आने वाले मामलों के लिहाज से अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है जबकि ये मंगलवार के मुकाबले 4,306 मामले अधिक हैं। गत 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। यह जानकारी नगर निकाय ने दी। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि अबतक मुंबई में 8,33,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 16,384 लोगों की अबतक महामारी से जान गई है।

बीएमसी ने बताया कि 15,166 नए मामले आए हैं जो मार्च 2020 में शुरू हुई महामारी के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को मुंबई में 10,860 मामले आए थे, इस प्रकार बुधवार को गत दिन के मुकाबले 4,306 अधिक मामले आए हैं या गत 24 घंटे के दौरान संक्रमितों की संख्या में 39.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले चार अप्रैल 2021 को मुंबई में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 11,163 मामले आए थे।

वहीं, पूरे राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,538 नए मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की बीमारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले पिछले दिन की तुलना में 43.71 प्रतिशत बढ़ गए। विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 67,57,032 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,581 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ओमिक्रॉन के भी 144 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले 797 हो गए हैं। मंगलवार को, महाराष्ट्र में 18,466 नए मामले आए थे और 20 मरीजों की मौत हुई थी।

(इनपुट- एजेंसी)