A
Hindi News महाराष्ट्र अजित पवार के बेटे पार्थ की बढ़ीं मुश्किलें, 1800 करोड़ की जमीन डील पर घोटाले का आरोप, जांच के आदेश दिए गए

अजित पवार के बेटे पार्थ की बढ़ीं मुश्किलें, 1800 करोड़ की जमीन डील पर घोटाले का आरोप, जांच के आदेश दिए गए

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े 1,800 करोड़ रुपये के पुणे भूमि घोटाले में सीएम फडणवीस के एक्शन के बाद कड़ी जांच के आदेश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि पार्थ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

parth pawar land deal scam case- India TV Hindi Image Source : X (PARTH PAWAR) मुश्किल में फंसे पार्थ पवार।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार पर जमीन घोटाले के गंभीर आरोप लगने के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके की एक विवादित जमीन के सौदे को लेकर विपक्ष ने अजीत पवार के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। बता दें कि पुणे में 1,800 करोड़ की जमीन डील पर घोटाले का आरोप लगा है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, पार्थ पवार अमेडिया होल्डिंग्स एलएलपी (Amedia Holdings LLP) नामक कंपनी के निदेशक हैं। आरोप है कि इस कंपनी ने मुंढवा इलाके में 16.19 हेक्टेयर (करीब 40 एकड़) जमीन मात्र 300 करोड़ रुपये में खरीदी, जबकि उस जमीन की बाजार कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही, 21 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के स्थान पर सिर्फ ₹500 में यह सौदा दर्ज कराने का आरोप भी लगाया गया है।

पार्थ पवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं?- सूत्र

सूत्रों के मुतबिक, फिलहाल कंपनी के कानूनी अधिकार के रूप में दिग्विजय पाटिल पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन आगे की जांच में मुख्य कंपनी में पद पर रहे पार्थ पवार पर भी मामला दर्ज होने की संभावना है। पार्थ पवार ने जिस कंपनी के माध्यम से सरकारी जमीन खरीदी, उस कंपनी में वे पद पर थे। इसलिए पार्थ पवार पर भी मामला दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। जांच में पार्थ पवार का नाम सामने आने पर FIR में उनका नाम जोड़ा जा सकता है, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। साथ ही अतिरिक्त चार्जशीट में भी नाम का उल्लेख हो सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक, ⁠अभी पुणे जमीन घोटाले में 2 अलग अलग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ हैं।

सीएम फडणवीस ने क्या कहा?

इस पूरे विवाद पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में मीडिया से कहा- “मैंने रेवेन्यू और लैंड रिकॉर्ड विभाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई होगी।” मीडिया ने जब इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से सवाल किया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं पार्थ पवार की ओर से कहा गया है कि “कंपनी की सभी डील कानूनी हैं, कोई घोटाला नहीं हुआ। हमारी लीगल टीम जल्द जवाब देगी।”

पार्थ पवार की कंपनी के खिलाफ शिकंजा 

पुलिस ने पार्थ पवार की कंपनी के खिलाफ शिकंजा कसा है। जमीन घोटाले में मदद करने वाले सब रजिस्ट्रार रविंद्र तारु के दफ्तर में पुलिस ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी तारु का लैपटॉप, फाइलें और स्टाम्प जब्त किया है।

ये भी पढ़ें- अजित पवार के बेटे से जुड़ी कंपनी ने 6 गुना कम कीमत पर कैसे खरीदी जमीन? कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने उठाए सवाल

'कांग्रेस MLA का भी वोटर लिस्ट में 2 बार नाम', BJP नेता ने वोट चोरी पर राहुल को ही घेर लिया