A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई के धारावी में कोरोना के सिर्फ 2 नए मामले, अभी हैं केवल 184 एक्टिव केस

मुंबई के धारावी में कोरोना के सिर्फ 2 नए मामले, अभी हैं केवल 184 एक्टिव केस

एशिया का सबसे बड़ा स्लम यानी मुंबई का धारावी में आज सोमवार को कोरोना वायरस के सिर्फ 2 नए केस मिले हैं।

मुंबई के धारावी में कोरोना के सिर्फ 2 नए मामले, अभी हैं केवल 184 एक्टिव केस- India TV Hindi Image Source : PTI मुंबई के धारावी में कोरोना के सिर्फ 2 नए मामले, अभी हैं केवल 184 एक्टिव केस

मुंबई। एशिया का सबसे बड़ा स्लम यानी मुंबई का धारावी में आज सोमवार को कोरोना वायरस के सिर्फ 2 नए केस मिले हैं। धारावी में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस सिर्फ 184 हैं। बता दें कि, कोरोना की पहली लहर के दौरान धारावी में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले मिले थे। मुंबई में धारावी एक घनी आबादी वाला स्लम एरिया है, जहां करीब साढ़े आठ लाख लोगों की झुग्गी-झोंपड़ियां हैं।

कोविड-19 के महाराष्ट्र में 15,077 नए मामले आए 

कोविड-19 के महाराष्ट्र में सोमवार को 15,077 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में सोमवार को जो संक्रमण के 15,051 नए मामले सामने आए हैं, वह 15 मार्च से अब तक सबसे कम हैं। वहीं रविवार को 18,600 नए मामले सामने आए थे, जो कि सोमवार को आए नए मामलों से करीब तीन हजार ज्यादा थे।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 33,000 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 53,95,370 हो गई। यहां अब 2,53,367 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 93.88 फ़ीसदी और मृत्यु दर 1.66 फ़ीसदी है।

मुंबई में कोविड-19 के 666 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,05,288 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,826 हो गई।