महाराष्ट्र के नागपुर में एक होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक अपराधी और उसके बेटे पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा। 2 पीड़िताओं को छुड़ाकर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दत्तधामनगर, बेसा निवासी सचिन गंगाधर टुले (47) प्रज्वल सचिन टुले (22) हैं। पिता-पुत्र दोनों मिलकर ये बिजनेस कर रहे थे। दोनों ग्राहको को हॉटेल उपलब्ध कराते थे। फिर एक खास कोडवर्ड दिया जाता था जिसके बाद उन्हे रूम और महिला के पास भेजा जाता था।
1500 के लिए महिलाएं कर रही थी जिस्म का सौदा
3 साल पहले सचिन और प्रज्वल ने बेसा रोड पर यह होटल शुरू किया था। आरोपी गरीब युवतियों और महिलाओं को अपने होटल में बुलाते थे। इसके बाद ग्राहकों के साथ सौदा करके होटल में रूम उपलब्ध करवाए जाते थे। पिता-पुत्र ग्राहकों से 5,000 रुपये लेते थे और फिर वहां काम कर रही महिलाओं उनमें से 1,500 रुपये देते थे।
पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार कर भेजा
क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा को गश्त के दौरान जानकारी मिली कि होटल में देह व्यवसाय चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार कर आरोपियों के पास भेजा। सौदा तय होते ही पंटर ने पुलिस को इशारा दे दिया और होटल पर छापा मारा गया। जांच करने पर देह व्यवसाय में 2 पीड़िताएं लिप्त मिलीं। एक अविवाहित और दूसरी तलाकशुदा 50 वर्षीय महिला है। पुलिस ने उन्हें छुड़ाकर सचिन और प्रज्वल को हिरासत में ले लिया। उनसे मोबाइल, नकद और अन्य सामान सहित 42,610 रुपये का माल जब्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें-
हरिद्वार: 'मां और उनके दोस्तों ने मेरे साथ गंदा काम किया', 13 साल की बच्ची ने लगाए आरोप, केस दर्ज
नोएडा: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़, महीने में 1-2 लाख कमाने के लिए लड़कियां करती थीं गंदा काम