A
Hindi News महाराष्ट्र NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, 31 मार्च को होगी सर्जरी

NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, 31 मार्च को होगी सर्जरी

कल रात में शरद पवार को चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। शरद पवार के पेट में अचानक से दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी जांच की गई। जांच में पता चला है कि उनके गॉलब्लैडर में कुछ दिक्कत है।

NCP chief Sharad Pawar taken to Breach Candy Hospital NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, 31 मार्च को - India TV Hindi Image Source : INDIA TV NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, 31 मार्च को होगी सर्जरी

मुंबई। NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई है। कल रात में उनको चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। शरद पवार के पेट में अचानक से दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी जांच की गई। जांच में पता चला है कि उनके गॉलब्‍लैडर में कुछ दिक्‍कत है। शरद पवार को अब 31 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी।

NCP नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार साहब को कल शाम को पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उनके पित्ताशय में समस्या का पता चला।” मंत्री ने कहा, “वो ‘ब्लड थिनिंग मेडिकेशन’ (रक्त को पतला करने वाली दवा) ले रहे थे जिसे रोक दिया गया है। उन्हें 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और एंडोस्कोपी तथा सर्जरी की जाएगी। इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं।”

पवार (80) ने शनिवार को अहमदाबाद में एक शीर्ष उद्योगपति के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं। रविवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में शाह ने कथित मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि सभी चीजों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती।