A
Hindi News महाराष्ट्र न्‍यूज महाराष्ट्र के 3 शहरों में घर बैठे मिलेगा सामान, प्रशासन ने जारी किए मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र के 3 शहरों में घर बैठे मिलेगा सामान, प्रशासन ने जारी किए मोबाइल नंबर

पीएम मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए महाराष्ट्र में सांगली जिला प्रशासन ने नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देने के लिए अपना फोन नंबर जारी किया है।

coronavirus cases in Maharashtra - India TV Hindi coronavirus cases in Maharashtra 

नई दिल्ली। पीएम मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए महाराष्ट्र में सांगली जिला प्रशासन ने नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देने के लिए अपना फोन नंबर जारी किया है। पुलिस कर्मी और जिला प्रशासन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा। कुपवाड़, मिराज और सांगली शहर में सेवाएं प्रदान की जा रही है।

आप घर बैठे दवाइयां, किराने का सामान, सब्जी, दूध और अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिससे आप घर बैठे जरूरी सामान मंगवा सकते हैं। फिलहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 86 है जबकि महाराष्ट्र में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।