A
Hindi News महाराष्ट्र 30 हजार रुपये के लिए बेटे ने पिता से किया खुद के अपहरण का नाटक, पुलिस ने सिखाया सबक

30 हजार रुपये के लिए बेटे ने पिता से किया खुद के अपहरण का नाटक, पुलिस ने सिखाया सबक

पालघर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण होने का नाटक किया। युवक को जब घर से पैसे नहीं मिले तो उसने खौफनाक साजिश रची। इसकी वजह से पुलिस को परेशान होना पड़ा।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के 20 वर्षीय युवक को पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने अपहरण का नाटक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वालिव पुलिस को वसई में फादरवाड़ी इलाके के निवासी एक व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी कि उसका बेटा सात दिसंबर को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने आठ दिसंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

30 हजार रुपये फिरौती मांगी

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तो शिकायतकर्ता के पास उसके बेटे का फोन कॉल आया कि तीन व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया है और वे 30 हजार रुपये फिरौती मांग रहे हैं तथा फिरौती नहीं मिलने पर वे उसे जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि युवक ने पैसों के भुगतान के लिए पिता को एक ‘क्यूआर कोड’ भी भेजा। अधिकारी ने बताया कि चार पुलिस टीम गठित की गईं, जिन्होंने वसई, विरार, नालससोपोरा और अन्य स्थानों पर युवक की तलाश की।

पिता से पैसे लेना चाह रहा था युवक

उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिलने के बाद युवक के वसई फाटा में होने का शनिवार को पता चला। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि वह अपने पिता से पैसे लेना चाहता था, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया था, इसलिए उसने पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने अपहरण की कहानी गढ़ी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

(इनपुट-भाषा)