A
Hindi News महाराष्ट्र पालघर लिंचिंग के बाद अब महाराष्ट्र के नांदेड़ में लिंगायत समाज के साधू की हत्या, आरोपी फरार

पालघर लिंचिंग के बाद अब महाराष्ट्र के नांदेड़ में लिंगायत समाज के साधू की हत्या, आरोपी फरार

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक लिंगायत समाज के एक साधू की उनके आश्रम में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

Sadhu murder, Lingayat Sadhu murdered, Lingayat Sadhu murder, Lingayat murder- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sadhu murdered inside his ashram in Nanded of Maharashtra.

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक लिंगायत समाज के एक साधू की उनके आश्रम में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुद्र पशुपति महाराज नाम के इन साधू की हत्या का आरोप आश्रम के ही दूसरे साधू साईनाथ पर है। हत्या को अंजाम देने के बाद साईनाथ फरार हो गया। इसी बीच आश्रम कुछ ही दूरी पर स्थित एक स्कूल के पास एक और शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस अब दोनों घटनाओं की कड़ियों को जोडकर हत्याओं की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।

‘साधू को जगाकर उनकी हत्या कर दी’
घटना के बारे में इंडिया टीवी से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार आधी रात की है। पुलिस ने बताया, ‘घटना के वक्त साधू रुद्र पशुपति महाराज सोए हुए थे। इसी दौरान आरोपी साईनाथ ने महाराज से दरवाजा खुलवाया और जबरन अंदर घुसकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने साधू के शव को कार में रखकर भागने की कोशिश की, लेकिन साधू के 2 सेवादारो के जाग जाने और गाड़ी फंसने के बाद वह फरार हो गया। सेवादारों ने आरोपी को पकड़न की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे।’

बीजेपी ने सरकार पर बोला हमला
उन्होंने बताया, ‘थोड़ी देर ढूंढ़ने के बाद सेवादारों को साधू का शव गाड़ी की डिक्की में मिल गया।’ बता दें कि आश्रम से कुछ ही दूरी पर पवार नाम के 50 वर्षीय शख्स का शव मिला। पुलिस का कहना है कि यह शख्स हत्यारोपी साईनाथ का साथी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी साईनाथ और उसके पिता का क्रिमिनल बैकग्राउंड है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब पुलिस साधू के हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पालघर में लिंचिंग के बाद यह घटना दिखाती है कि महाराष्ट्र में संत समाज असुरक्षित है।