बैंकॉक से हाइब्रिड गांजा छिपाकर लाए थे 7 यात्री, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए, 27 करोड़ है कीमत
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सात लोगों के पास से कुल 27 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा। इसके अलावा एक करोड़ रुपये का सोना और 31 लाख रुपये का हीरा भी पकड़ा गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान करोड़ों रुपये का सामान पकड़ा है। जनवरी में नौ तारीख से 16 तारीख के बीच लगभग 32 करोड़ रुपये की कीमत का सामान पकड़ गया है। इसमें बड़ी मात्रा हाइब्रिड गांजे की है। गांजे के अलावा तस्करी कर लाया जा रहा सोना और हीरा भी पकड़ा गया है। एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम्स जोन-3 के अधिकारियों ने मादक पदार्थ तस्करी के अलावा सोना, हीरा और विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला बनाया है।
कस्टम विभाग ने एक हाइड्रोपोनिक वीड मामला दर्ज किया है, जिसमें कुल 3.997 किलोग्राम संदिग्ध एनडीपीएस (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद किया गया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 3.997 करोड़ रुपये है।
सीटे के नीचे छिपाकर लाए थे गांजा
तस्करों ने विमान की सीटों के नीचे रखे लाइफ जैकेट पैकेट के अंदर प्रतिबंधित सामग्री को छिपाकर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने का प्रयास किया। वह इसमें लगभग सफल भी हो गए थे, लेकिन विमान से उतरने के बाद एयरपोर्ट में तलाशी के दौरान पकड़े गए। 9-16 तारीख के बीच हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के आठ मामले दर्ज किए गए, जिसमें कुल 29.841 किलोग्राम संदिग्ध एनडीपीएस (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद किया गया। बैंकॉक से अलग-अलग फ्लाइट्स से आए नौ यात्रियों से 29.841 करोड़ रुपये के गैर-कानूनी मार्केट के सामान बरामद किए गए और उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।
सोना, हीरा और विदेशी करेंसी भी बरामद
कस्टम अधिकारियों ने इस सप्ताह सोना तस्करी के छह मामले दर्ज किए। इस दौरान कुल 6 यात्रियों के पास से 846.74 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1.035 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एक डायमंड केस बुक किया गया, जिसमें एक पैसेंजर से कुल 548.4 कैरेट डायमंड बरामद किए गए, जिनकी कीमत 31.95 लाख रुपये है। अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा की तस्करी का भी एक मामला दर्ज किया, जिसमें एक पैसेंजर से कुल 200000 सऊदी रियाल बरामद किए गए। भारतीय मुद्रा में इनकी कीमत 47.6 लाख के बराबर हैं।
अधिकारियों ने ये केस बनाए गए
कस्टम अधिकारियों ने हाइड्रोपोनिक वीड के सात मामले बुक किए, जिसमें बैंकॉक से आए 7 यात्रियों से कुल 27.163 ग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया, जिसकी कीमत अवैध बाजार में लगभग 27.163 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एक गोल्ड केस बुक किया गया, जिसमें एक यात्री से कुल 305 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड बरामद किया गया, जिसकी कीमत 38.91 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-
फडणवीस-शिंदे की जोड़ी से मात खाने के बाद पहली बार बोले अजित पवार, जानिए EVM को लेकर क्या कहा?