A
Hindi News महाराष्ट्र ठाणे में बड़ा हादसा टला, अचानक आग की लपटों में घिरी कार, बाल-बाल बचे 5 लोग

ठाणे में बड़ा हादसा टला, अचानक आग की लपटों में घिरी कार, बाल-बाल बचे 5 लोग

जिस वक्त कार में आग लगी कुल 5 लोग कार में सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि ड्राइवर को पहले ही आभास हो गया कि बोनट से धुआं निकल रहा है।

धू धूकर जली कार- India TV Hindi Image Source : ANI धू धूकर जली कार

महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में बाई पास के नजदीक कार में भीषण आग लग गई। दरअसल, यहां एक टूरिस्ट परमिट कार में सोमवार सुबह 4 बजे के करीब भीषण आग लग गई। जिस वक्त कार में आग लगी कुल 5 लोग कार में सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि ड्राइवर को पहले ही आभास हो गया कि बोनट से धुआं निकल रहा है। 

गाड़ी को हाईवे के किनारे पार्क किया

ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को हाईवे के किनारे पार्क किया और जैसे ही बोनट खोला वैसे ही कार आग की लपटों में घिर गई। किसी तरह बाकी 4 पैसेंजर भी कार से सुरक्षित बाहर आ गए। बाद में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी।

सीलिंग प्लास्टर गिरने से 4 जख्मी

वहीं, मुंबई के ताड़देव पुलिस कैंप इलाके में इमारत का सीलिंग प्लास्टर गिर गया। चौथी मंजिल पर ये घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई। इसमें 4 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें नायर अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।