A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: पुल पर लटककर ऐसे नदी पार करती हैं महिलाएं, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

VIDEO: पुल पर लटककर ऐसे नदी पार करती हैं महिलाएं, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

महाराष्ट्र के बारामती तालुका में शेंडकरवाड़ी पुल का काम बंद होने से इस इलाके में रहने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं जान जोखिम में डालकर पुल को पार करती हैं। देखें वीडियो-

maharashtra news- India TV Hindi जान जोखिम में डाल पुल पार करती हैं महिलाएं

महाराष्ट्र:  बारामती तालुका में शेंडकरवाड़ी में एक पुल का निर्माण किया जा रहा था, जिससे इलाके की महिलाएं काफी खुश थीं कि पुल बन जाने के बाद उनकी परेशानी कुछ कम हो जाएगी। पुल के बन जाने से उन्हें अपने खेतों में आने-जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। लेकिन पुल का काम बीच में ही बंद कर दिया गया और एक तरफ से काम चल भी रहा है तो धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से महिलाएं मायूस हो गईं और उनकी परेशानी भी अब बढ़ गई है। इस निर्माणाधीन पुल को पार करना उनकी मजबूरी है और इसे पार करने के लिए उन्हें अपनी जान को रोज ही जोखिम में डालना पड़ता है।

महिलाएं इस पुल को पार कर ने के लिए पुल पर लटक कर जाती हैं, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नीचे बहती नदी और ऊपर आधा-अधूरा बना पुल, एक-एक पिलर को उन्हें काफी सावधानी से पार करना पड़ता है। जहां पैर का संतुलन बिगड़ा नदी में गिरने का और जान गंवाने का खतरा बना रहता है। यह पुल कबतक बनकर तैयार होगा ये तो कोई नहीं बता सकता लेकिन इस इलाके की महिलाएं अपनी बहादुरी दिखाते हुए रोज पुल को पार करती दिखती हैं।

देखें वीडियो 

बारामती तालुका के शेंडकरवाडी इलाके के लोगों का जीवन कृषि कार्य पर ही निर्भर है और यहां की महिलाएं घर के काम के साथ खेतों में भी काम करती हैं। इनके घर और खेत के बीच में एक गहरी नदी है जिसपर यह पुल बनाया जा रहा है लेकिन उसके निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। महिलाओं को खेत में जाने के लिए इस पुल से गुजरकर कृषि कार्य के लिए सोरतेवाड़ी क्षेत्र जाना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि अगर वे सड़क मार्ग से जाएं तो यह मार्ग लंबा पड़ता है।  इसलिए ये महिलाएं जान जोखिम में डालकर रोज पुल को पार करने को मजबूर हैं। 

ये भी पढ़ें :
नासिक में दर्दनाक हादसा, रेलवे मेंटेनेंस व्हीकल के नीचे आए 4 ट्रैक मैन, हुई मौत

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे की उड़ाई खिल्ली, बोले- पेंलेस मुख्यमंत्री थे