A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्चे तेल का दाम घटने से रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 69.37 पर हुआ बंद

कच्चे तेल का दाम घटने से रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 69.37 पर हुआ बंद

बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण भी रुपए की तेजी को मदद मिली है।

Rupee darts up 19 paise to 69.37 vs USD on easing crude prices- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee darts up 19 paise to 69.37 vs USD on easing crude prices

मुंबई। प्रमुख वैश्विक प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी और कच्चे तेल के भाव घटने से गुरुवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 69.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में आई तेजी को दर्शाता है। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण भी रुपए की तेजी को मदद मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.60 पर खुला और दिन के कारोबार में 69.62 की ऊंचाई को छू गया। कारोबार के अंत में यह 19 पैसे की मजबूती के साथ 69.37 पर बंद हुआ। 

मंगलवार को रुपया 69.56 पर बंद हुआ था। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को मुंबई में विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे, जिन्होंने मंगलवार को पूंजी बाजार में लगभग 114 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 50.12 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 38,981.43 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News