A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमत से रुपया 11 पैसे हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 71.34 पर हुआ बंद

कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमत से रुपया 11 पैसे हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 71.34 पर हुआ बंद

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। रुपए में लगातार चौथे सत्र के दौरान ये गिरावट आई है और इन सत्रों के दौरान रुपया 64 पैसे कमजोर हुआ है।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। विदेशी पूंजी की भारी निकासी और कच्‍चे तेल की कीमतों में मजबूती आने के बीच सोमवार को रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 71.34 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। रुपए में लगातार चौथे सत्र के दौरान ये गिरावट आई है और इन सत्रों के दौरान रुपया 64 पैसे कमजोर हुआ है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.35 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 71.52 रुपए तक नीचे चला गया। 

बाद में रुपए में कुछ सुधार आया मगर फिर भी अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 71.34 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 310.51 अथवा 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,498.44 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News