A
Hindi News पैसा बिज़नेस होली पर डॉलर के सामने तनकर खड़ा हुआ रुपया, 13 पैसे बढ़कर 68.83 पर हुआ बंद

होली पर डॉलर के सामने तनकर खड़ा हुआ रुपया, 13 पैसे बढ़कर 68.83 पर हुआ बंद

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में ब्रोकरों और विदेशी निधियों ने डेट एंड इक्विटी बाजार में निवेश किया, जिससे रुपए में सुधार आने में मदद मिली।

Indian Rupee- India TV Paisa Image Source : INDIAN RUPEE Indian Rupee

मुंबई। कच्चे तेल दाम घटने तथा घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की सतत लिवाली के बीच बुधवार को रुपया 13 पैसे सुधार के साथ 68.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

हालांकि, बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले बाजार में सतर्कता काा रुख देखने को मिला। इससे स्थानीय मुद्रा पर दबाव बना रहा। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में ब्रोकरों और विदेशी निधियों ने डेट एंड इक्विटी बाजार में निवेश किया, जिससे रुपए में सुधार आने में मदद मिली। हालांकि, विदेशों में डॉलर की मजबूती ने यहां लाभ को कुछ सीमित कर दिया। 

अतंरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की विनिमय दर 69.11 पर कमजोर खुली और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 68.72 तक मजबूत होने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 68.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 68.96 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

Latest Business News