A
Hindi News पंजाब अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ जारी, लंदन जाने की थी तैयारी

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ जारी, लंदन जाने की थी तैयारी

पंजाब पुलिस के सूत्रों की मानें तो अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अब हिरासत में नहीं लिया गया है। हालांकि इमीग्रेशन विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। ब्रिटेन की रहने वाली NRI किरणदीप कौर ने हाल ही में अमृतपाल से शादी की थी।

Amritpal Singh wife Kirandeep questioned at Amritsar airport moments before boarding London flight- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अमृतपाल की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ जारी

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया है। क्योंकि वह लंदन जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। पंजाब पुलिस के सूत्रों की मानें तो अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अब हिरासत में नहीं लिया गया है। हालांकि इमीग्रेशन विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। ब्रिटेन की रहने वाली NRI किरणदीप कौर ने हाल ही में अमृतपाल से शादी की थी। बता दें कि अमृतपाल पिछले 1 महीने से पुलिस से भाग रहा है। संभावना जताई जा रही है कि किरणदीप से पुलिस अमृतपाल के बारे में पूछताछ कर सकती है। 

बता दें कि किरणदीप ने अमृतपाल से उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में शादी की थी। शादी के बाद अमृतपाल ने घोषणा की थी कि उनकी पत्नी उनके साथ रहने के लिए पंजाब वापस आ जाएंगी।