A
Hindi News पंजाब चंडीगढ़ पंजाब आए 13 ईरानी पर्यटकों में कोरोना वायरस का शक, अमृतसर के होटल में पृथक रखा गया

पंजाब आए 13 ईरानी पर्यटकों में कोरोना वायरस का शक, अमृतसर के होटल में पृथक रखा गया

ईरान से आए 13 पर्यटकों के एक समूह को अमृतसर के एक होटल में पृथक रखा गया और उन्हें स्वास्थ्य जांच पूरी होने से पहले बाहर जाने से मना किया गया है।

<p>Corona Virus</p>- India TV Hindi Corona Virus

चंडीगढ। ईरान से आए 13 पर्यटकों के एक समूह को अमृतसर के एक होटल में पृथक रखा गया और उन्हें स्वास्थ्य जांच पूरी होने से पहले बाहर जाने से मना किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वे बृहस्पतिवार की रात अमृतसर पहुंचे थे। 

अमृतसर की सिविल सर्जन प्रभदीप कौर ने बताया कि उन्हें (पर्यटकों को) होटल के कमरों में ही पृथक रखा गया है। उन्होंने बताया कि हम उनकी चिकित्सकीय जांच कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर सभी पर्यटकों से जांच खत्म होने तक होटल से बाहर नहीं जाने को कहा गया है। 

कौर ने कहा, ''अगर इनमें से एक में भी लक्षण (कारोनो वायरस के) पाए जाते हैं तो नमूने लिए जाएंगे।''