A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus से और एक व्यक्ति की मौत, सामने आए संक्रमण के 101 नये मामले

राजस्थान में Coronavirus से और एक व्यक्ति की मौत, सामने आए संक्रमण के 101 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,166 हो गई है। इसके साथ ही एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2782 हो गई।

101 fresh COVID-19 cases in Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,166 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,166 हो गई है। इसके साथ ही एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2782 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 का 1249 लोगों का इलाज चल रहा था। नये मामलों में बुधवार को जयपुर में 25, जोधपुर में 19, कोटा-उदयपुर में 8-8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद-सीकर-चित्तोडगढ में 5-5, बाडमेर में 4 नये संक्रमित शामिल है। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 15 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 108 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,15,135 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2782 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 305अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मणिपुर, लद्दाख, असम, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव शामिल हैं।’’

मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 1,91,373 सत्रों के माध्यम से करीब 90 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 61,50,922 स्वास्थ्य कर्मी (पहली खुराक), 2,76,377 स्वास्थ्य कर्मी (दूसरी खुराक) और अग्रिम मोर्चे के 25,71,931 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार 16 फरवरी को शाम चार बजे तक जिन लोगों का टीकाकरण हुआ उनमें 36 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और 29 लोगों की मौत की सूचना है। अस्पताल में भर्ती होने वाले 36 लोगों में से 22 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘दो लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और 12 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले 29 लोगों में से 17 की मौत अन्यत्र जबकि 12 लोगों की मौत अस्पताल में हुई।’’ 

मंत्रालय ने कहा कि अब तक टीकाकरण के बाद गंभीर दुष्प्रभाव या इससे किसी की मौत के मामले नहीं आए हैं। पहली खुराक लेने के 28 दिन होने पर लाभार्थियों के लिए 13 फरवरी से दूसरी खुराक की शुरुआत की गयी। टीकाकरण अभियान के 32वें दिन (16 फरवरी) कुल 7,001 सत्र में 2,76,943 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। इनमें से 1,60,691 लोगों को पहली खुराक दी गयी और 1,16,252 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी।