A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत, 1473 नये मामले सामने आये

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत, 1473 नये मामले सामने आये

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा 2514 पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में संक्रमण के 1473 नये मामले सामने आने के बाद अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,88,692 हो गई है।

1473 new COVID-19 cases in Rajasthan, toll reaches 2,541- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा 2514 पर पहुंच गया है।

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा 2514 पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में संक्रमण के 1473 नये मामले सामने आने के बाद अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,88,692 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मृतकों की संख्या अब बढ़कर 2514 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 469, जोधपुर में 265, अजमेर में 206, बीकानेर में 164, कोटा में 156, भरतपुर में 116, उदयपुर में 106, और पाली में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 2768 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,68,457 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 1473 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,88,692 हो गयी जिनमें से 17,721 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 361, जोधपुर में 145,कोटा में 101,भीलवाडा में 72, अजमेर—उदयपुर में 64—64, पाली में 62 नये संक्रमित शामिल हैं। 

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 2021 में कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण शुरू हो जाएगा। शर्मा ने कहा कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सरकारी और निजी चिकित्सा सेवाओं में काम करने वाले कर्मियों और राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ टीकाकरण और ऑपरेशन गाइड के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शर्मा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है और जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2,444 कोल्ड चेन टीकाकरण बिंदुओं की पहचान की गई है। 

तीन राज्य स्तरीय टीकाकरण केंद्र जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में और सात टीकाकरण केंद्र संभाग स्तर पर बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टीकाकरण टीमों के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है।