A
Hindi News राजस्थान वाहन से बरामद मादक पदार्थ को अपने पास रखने के आरोप में आठ पुलिसकर्मी निलंबित

वाहन से बरामद मादक पदार्थ को अपने पास रखने के आरोप में आठ पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान के चूरू जिले में एक वाहन से बरामद मादक पदार्थ को जब्त करने के बजाय अपने पास रखने के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Rajasthan, policemen- India TV Hindi Image Source : @TWITTER 8 policemen suspended for keeping opium recovered during patrolling in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में एक वाहन से बरामद मादक पदार्थ को जब्त करने के बजाय अपने पास रखने के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मियों ने रविवार रात को राजमार्ग पर गश्त ड्यूटी के दौरान एक वाहन से बरामद मादक पदार्थ (अफीम) को अपने पास रख लिया। उन्होंने वाहन और वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की।

मामला चूरू पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में सोमवार देर रात आया जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिये और उसके बाद बुधवार को दोषी आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिसकर्मियों को जांच रिपोर्ट में दोषी पाया गया इसलिये एक पुलिस उप निरीक्षक, दो हेडकांस्टेबल सहित आठ पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को रतनगढ थानाधिकारी को जब्त करने के लिये सौंप दिया गया है। रतनगढ के वृत्ताधिकारी प्यारे लाल मीणा ने बताया कि यह 1.2 किलोग्राम अफीम थी जिसे वाहन से बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने इसे बरामद करने में देरी की। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।