A
Hindi News राजस्थान खतरनाक अपराधी को रोडवेज बस से ले जा रही थी पुलिस, टोल प्लाजा पर फायरिंग में मौत, 4 गिरफ्तार

खतरनाक अपराधी को रोडवेज बस से ले जा रही थी पुलिस, टोल प्लाजा पर फायरिंग में मौत, 4 गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर आज पुलिस की मौजूदगी में एक मुलजिम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि इतने खतरनाक अपराधियों को पुलिस सरकारी बस से कोर्ट लेकर जा रही थी।

bharatpur firing- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB राजस्थान के भरतपुर में एक टोल प्लाजा पर फायरिंग में मुलजिम की मौत

राजस्थान के भरतपुर से पुलिस की लापरहवाही का बहुत बड़ा मामला सामने आया है। खबर है कि भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा पर पेशी पर ले जाए जा रहे मुलजिम को कुछ लोगों ने गोली मार दी। जानकारी मिली है कि जयपुर की तरफ से रोडवेज बस में बिठाकर पुलिसकर्मी मुलजिम को भरतपुर ले जा रहे थे। इसी दौरान अमोली टोल प्लाजा के पास मुलजिम पर फायरिंग हो गई, जिसमें उसकी जान चली गई।

इस हत्याकांड में मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को भरतपुर पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

टोल प्लाजा पर 8 से 10 राउंड किए फायर
जानकारी मिली है कि अमोली टोल प्लाजा पर लगभग 8 से 10 राउंड फायर किए गए हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिन मुलजिमों पर फायरिंग हुई है वे कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपी हैं। इस दौरान आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल पर फायरिंग हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही भरतपुर SP मृदुल सिंह कच्छावा जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का था आरोपी
भरतपुर के बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आमोली टोल प्लाज पर बदमाश मारुति में सवार होकर आए और रोडवेज बस में सवार कृपाल सिंह जघीना की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप और विजयपाल पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस दौरान विजयपाल बालबाल बच गया। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सवाल उठ रहा है कि इतने गंभीर मामले के दोनों आरोपियों को रोडवेज बस से भरतपुर पेशी पर क्यों ले जाया जा रहा था। 

(रिपोर्ट- कपिल चीमा)

ये भी पढ़ें-

केवल पिछले पहियों के बल इस प्लेन की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु एयरपोर्ट से आया VIDEO

बिहार विधानसभा में हुई कुर्सीबाजी, बीजेपी विधायकों ने वेल में पोस्टर फाड़े; सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित