A
Hindi News राजस्थान बीजेपी ने राजस्थान में वायरल हो रहे ऑडियो को बताया फर्जी, इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास कहा

बीजेपी ने राजस्थान में वायरल हो रहे ऑडियो को बताया फर्जी, इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास कहा

राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो को खारिज करते हुए बीजेपी ने इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास बताया।

BJP says audio that is going viral in Rajasthan is fake, terms it character assassination of leaders- India TV Hindi Image Source : FILE BJP says audio that is going viral in Rajasthan is fake, terms it character assassination of leaders

जयपुर: राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो को खारिज करते हुए बीजेपी ने इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास बताया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस ऑडियो टेप पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘आज जो कुछ हुआ उसने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार किया है कि मुख्यमंत्री निवास फर्जी ऑडियो का केंद्र बन जाए और नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास हो।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर की फिक्र करने के बजाय बीजेपी व केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगा रही है। पूनियां के अनुसार महामारी के बीच राज्य सरकार एक बार फिर रिजॉर्ट में बंद है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘इनकी आपस की सियासत से राजस्थान की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।’’

बीजेपी नेता एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस ऑडियो टेप को फर्जी बताया है। राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘यह फर्जी ऑडियो जारी करने से ये सिद्द हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से निजता पर हमला जारी है। साथ ही बड़े स्तर पर फोन टैप कर और उन्हें अपभ्रंश कर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है ये अत्यन्त शर्मनाक कृत्य है।’’

बता दें कि इस कथित ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस का दावा है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता संजय जैन की है जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।

इस बीच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ FIR दर्ज किया है। वहीं राजस्थान पुलिस ने संजय जैन को हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने षडयंत्र रचकर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया है और सचिन पायलट ने इस षडयंत्र में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें कांग्रेस पार्टी ने एक कथित ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए कहा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत विधायकों की खरीद फरोख्त कर रहे थे। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आरोप के जबाव में कहा है कि वे किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि ऑडियो में उनकी आवाज है ही नहीं।