A
Hindi News राजस्थान भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए, पास में मिलीं कई चीजें

भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए, पास में मिलीं कई चीजें

एक अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घुसपैठिए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ के एक गार्ड की नजर उन दोनों पर पड़ी।

BSF shoots dead 2 smugglers, BSF shoots Pakistani Infiltrators, Pakistani Infiltrators- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने  2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।

बीकानेर/जोधपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने  2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। एक अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घुसपैठिए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ के एक गार्ड की नजर उन दोनों पर पड़ी। चेतावनी के बाद भी नहीं रुकने पर BSF के जवानों ने उनपर गोली चला दी जिसमें दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 7 अगस्त को बाड़मेर में भी बाड़ पार करने की कोशिश में एक पाकिस्तानी नागरिक BSF के हाथों मारा गया था।

‘2 पिस्तौल, पाकिस्तानी मुद्रा और हेरोइन बरामद’
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने बुधवार को  श्रीगंगानगर जिले में घुसपैठियों को मार गिराने के बाद उनके पास से 2 पिस्तौल, पाकिस्तानी मुद्रा एवं हेरोइन एवं अन्य चीजें बरामद कीं। उपमहानिरीक्षक (राजस्थान सीमा) मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि श्रीगंगानगर सेक्टर में ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास 2 व्यक्ति बाड़ के समीप आते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘गश्त पर तैनात गार्ड ने उन्हें ललकारा और उन्हें लौट जाने को कहा। लेकिन उन्होंने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। इस पर गश्ती दल ने उन पर गोली चला दी।’ उन्होंने बताया कि फायरिंग में दोनों घुसपैठिये मारे गए।

एक घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई
बीएसएफ को घुसपैठियों के पास से 2 पिस्तौल, कुछ कारतूस और मैगजीन, एक-एक किलोग्राम हेरोइन के आठ पैकेट, नाइटविजन उपकरण और 13,000 रुपए मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा मिलीं। राठौड़ के अनुसार घुसपैठियों में से एक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त शाहबाज अली के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान नहीं हुई है। एक महीने से थोड़ा अधिक समय में यह ऐसी दूसरी घटना है। बाड़मेर जिले में बखासर में बीकेडी चौकी पर 7 अगस्त को BSF के हाथों एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था। वह बाड़ पार करने का प्रयास कर रहा था।