A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

<p>राजस्थान में कड़ाके...- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

जयपुर: राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी भागों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8 डिग्री, चुरू में 2.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री, पिलानी में 4.4 डिग्री, गंगानगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी रात का न्यनूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा।

विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का 'ओरेंज अलर्ट' जारी किया है।