A
Hindi News राजस्थान राजस्थान को लेकर कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनावों के लिए किया यह बड़ा फैसला

राजस्थान को लेकर कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनावों के लिए किया यह बड़ा फैसला

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक समीक्षा बैठक की जिसमें एकजुट होकर अगले लोकसभा चुनावों में उतरने की बात हुई है।

Rajasthan News, Rajasthan Elections, Rajasthan Congress News- India TV Hindi Image Source : FILE अशोक गहलोत चुनावों के दौरान कमान संभाले रहे।

नई दिल्ली: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक की। इस बैठक में यह फैसला किया गया कि कमियों को दूर करके तथा एकजुट होकर अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हेडक्वॉर्टर में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। राजस्थान के साथ मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी समीक्षा बैठक हुई।

‘हमारे कई उम्मीदवार बहुत कम वोटों से हारे’

राजस्थान से संबंधित समीक्षा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद रंधावा ने कहा,‘काफी लंबी चर्चा हुई है। हमारे कई उम्मीदवार बहुत कम वोटों से हारे। हमने नेतृत्व को बोल दिया है कि हम लोकसभा चुनाव की तैयारियां करेंगे। जहां जहां कमियां थीं, उनको हम दूर करके चुनाव ल़ड़ेंगे। एकजुट होकर लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी पूरी कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी थी।

‘मिजोरम चुनाव के हर पहलू पर चर्चा की’

यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश की तो रंधावा ने कहा,‘नेतृत्व ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं विधानसभा चुनाव तक रहना चाहते थे।’ कांग्रेस के मिजोरम प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा,‘हमने मिजोरम चुनाव के हर पहलू पर चर्चा की, जिसमें जमीनी स्तर और राज्य स्तर पर राज्य की संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ चुनाव के दौरान हुए विभिन्न घटनाक्रम शामिल थे। हमने अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। इन सभी मामलों पर गहन चर्चा की गई।’